1.22.2008

AID- PRAYAS , एक प्रयास..

AID-Prayas, अगर यह कहा जाय की प्रयास एक ऐसा माध्यम है जो कुछ नौजवानों के समूह के लिये एक मिशन के समान है तो कतई गलत नही होगा, मिशन कुछ ऐसे बच्चों की ज़िन्दगी को सँवारनें का ,जिन्हें शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरत के लिये भी जूझना पडता है !! मिशन एक ऐसी शुरुआत की जो इन बच्चों को यह समझाने में मदद करे सके कि “शिक्षा रहित” और “शिक्षा सहित” ज़ीवन के उद्देश्यों में और जीवन की सार्थकता में कितना बडा अंतर है !

नोएडा सेक्टर 16 के पीछे बसे हुए इस समूदाय के लोगों को अपनी व अपने परिवार की रोजी-रोटी के लिये ही इतनी मशक्कत करनी पडती है कि वे अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें इससे पहले ही उनके लिये एक नया दिन शुरू हो जाता है जिसमें उन्हें फिर से रोजी-रोटी की चिंता को प्राथमिकता देना सर्वोपरी है !
हम AID-Noida के Volunteer प्रयास के माध्यम से,एक प्रयास कर रहे हैं जो इन गरीब और अनपढ माँ-बाप को सहायता कर सके उनके बच्चों की शिक्षा में !
दो वर्ष से लगातार इन बच्चों के साथ काम करते हुए आज हम इस स्थिति में पहुँचे हैं कि ,कुछ बच्चों को नई दिशा में दाखिल किया जा सके ! शनिवार और रविवार की शाम की कक्षा (शनिवार- 4:30 बजे और रविवार 3:00 बजे ) के अलावा आजकल रात्रि कक्षायें उन बच्चों के लिये प्रारंभ की गई हैं जो भविष्य में मुख्य धारा में सम्मिलित होकर शिक्षा प्राप्त कर सके और बाकि बच्चों के लिये आदर्श स्थापित कर सके !

दर्शन मेहरा
Together we can and we will make the difference!!!

3 comments:

Anonymous said...

pyaras...ek nayi disha un sabhi masum jindiyun ke liye jinhone abhi duniya mai kadam rakha hai.
aise mai ek koshish un sabhi nahhe chehrun per ek kushi,ek muskurahat ek naya josh aur jindagi se ladne ki lalak jagane ke liye prayatn tariff ke kabil hai..
aise main sabhi se agrah hai ki wo apni jindagi ke bagte dudte hue palo mai se kuch pal un logo ke liye nikale jo hamare desh ka hi ek hissa hain aur jinhe hamare un kuch lamho ki jaroorat hai..

Unknown said...

Our models are intelligent and educated and they work 24 hours for satisfying clients’ needs and desires. They never complain to their clients and try to assist them always completely.
Delhi Escorts
Delhi Escorts
Delhi Escorts
Delhi Escorts
Delhi Escorts
Escorts in Delhi
Connaught place escorts
Mahipalpur escorts
Delhi escorts

Aditi Saini said...

Delhi Escort
delhi call girls mobile number with photos
cheap escort service in Delhi
call girl number on whatsapp in delhi